रसूखदारों को फांस कर एक करोड़ से कम नहीं मांगती थी गंगानगर की नीतू सोनी
गंगानगर की रहने वाली नीतू सोनी उर्फ सोनू जयपुर में रह कर सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों पर अपने हुस्न का जादू चलाती और फिर हनीट्रेप में फांस कर मोटी रकम ऐंठती थी। नीतू सोनी अपने शिकार से एक करोड़ रुपए से कम नहीं मांगती थी। उसके शाही ठाठ-बाठ थे। चार जनों को वह अपने शिकार में फांस कर मोटी रकम वसूल भी चुकी थी। जयपुर के बजाजनगर पुलिस थाना ने नीतू सोनी को गिरफ्तार करके हनीट्रेप करने वाले गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने उसके एक साथी को भी दबोच लिया है।
थाना प्रभारी पूनम चौधरी ने बताया कि श्रीगंगानगर की मूल निवासी व वर्तमान में जयपुर के कनकपुरा फाटक के निकट रहने वाली नीतू सोनी व उसके साथी मुकेश बागड़ा को गिरफ्तार किया गया है।

No comments