Breaking News

सावन जैसी झमाझम से मूंग, ग्वार और नरमा की फसल को नुकसान


श्रीगंगानगर क्षेत्र में सोमवार अल सुबह हुई बारिश से  खेतों में खड़ी मूंग, ग्वार और नरमा की  फसल को काफी  नुकसान हुआ है। वहीं, शहर के निचले क्षेत्रों में पानी भरने से लोगों को परेशानी हुई।  हनुमानगढ़ जिले के रावतसर क्षेत्र में पिछले 24 घंटों में 67 एमएम बारिश दर्ज की गई है। बारिश से मौसम ठंडा होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। 
कृषि अधिकारियों का कहना है कि इस बारिश से मूंग और नरमा की फसल को नुकसान होने की आशंका है।  जिले के रावलामंडी, 365 हैड, नाहरांवाली, सूरतगढ़ व राजियासर  क्षेत्र में मूसलाधार बारिश हुई है। 

No comments