पहले रास्ते में फिर घर में घुस कर लाठी-डंडों से हमला
हनुमानगढ़ जंक्शन थाना क्षेत्र के वार्ड नम्बर 02 नई खुंजा क्षेत्र में रात के समय मारपीट की एक गंभीर घटना सामने आई है। इस दौरान कुछ हमलावरों ने एक युवक पर लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक को पहले राजकीय चिकित्सालय हनुमानगढ़ टाउन लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने हालत नाजुक होने पर बीकानेर रैफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, वार्ड नम्बर 02 नई खुंजा निवासी सतीश पुत्र हरचन्दराम ने रिपोर्ट दी कि उसका भाई का पोता सुमित पुत्र स्व. कृष्ण बुधवार रात करीब आठ बजे दवाई लेने के लिए घर से निकला था।

No comments