दीपावली गुजरने के बाद भी नहीं भरे सड़कों के गड्ढे
श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय पर शहर के रविन्द्र पथ पर अति व्यस्तम बीरबल चौक के पास क्षतिग्रस्त चैम्बर की ओर जिला प्रशासन एवं नगर परिषद द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस क्षतिग्रस्त चैम्बर के कारण वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जबकि दीपावली से कुछ दिन पूर्व नगर परिषद द्वारा 50 लाख रुपये सड़कों पर पेचवर्क करने के नाम पर खर्च कर दिए गए। इसके बावजूद कई जगह संबंधित ठेकेदारों द्वारा सड़कों पर किए गए पेचवर्क दो दिन बाद ही उखड़ गए और फिर से सड़क में गड्ढे बन गए।

No comments