Breaking News

बाइक, पशु से टकराने पर चालक की मौत


श्रीगंगानगर जिले के जैतसर पुलिस थाना क्षेत्र में 3 जेएसडी जोहड़ी जैतसर में बाइक के आगे पशु टकराने पर बाइक सवार अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक 53 वर्षीय काशीराम धानक निवासी वार्ड नम्बर 14 जैतसर था। पुलिस ने मृतक के बेटे अरूण कुमार की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की है। 

No comments