Breaking News

बोली पर ग्वार फली 100 और शिमला मिर्च 85 रुपए के भाव से बिकी




श्रीगंगानगर में त्योहारों के बाद यहां की सब्जी मंडी में आज भी तेजी ही नजर आई। टमाटर,  आलू व प्याज को छोड़कर अन्य सब्जियां महंगी हंै। इन दिनों टमाटर नासिक से आ रहा और मिर्ची गुजरात से आ रही है। 
यहां पर सब्जियोंं के भाव तेज होने में प्रमुख कारण पंजाब में पिछले दिनों बाढ़ आना भी माना जा रहा है। बाढ़ की वजह से सब्जियां खराब हो गईं। यही कारण है कि इन दिनों यहां सब्जियों  की आवक न के बराबर हो रही है। 

No comments