मिथिला समाज का तीन पुली पर छठ महापर्व कल से
श्रीगंगानगर में छत्रपति शिवाजी फाउंडेशन ट्रस्ट, मिथिला सेवा समिति , होटल वेटर एसोसिएशन, मिथिला छठ पूजा सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में 4 दिवसीय 25वां वार्षिक छठ महापर्व 25 से 28 अक्टूबर तक मनाया जाएगा।
मिथिला सेवा समिति अध्यक्ष डॉ. शगुन सिंह महात्मा ने बताया कि 25वां वार्षिक छठ महापर्व उपलक्ष्य तीन पुली जैड माईनर नहर पर छठ पूजा घाट की सजावट की गई है। उन्होंने बताया कि कल शनिवार को प्रात: 9.15 बजे मिथिलांचलवासियों द्वारा अपने घरों में नहाय खाय से छठ महापर्व की शुरुआत की जाएगी। रविवार को रात्रि 9.15 बजे घरों में सूर्य भगवान व छठ माता को अर्पित करने के लिए प्रसाद तैयार किया जाएगा तथा व्रतधारियों द्वारा खरना किया जाएगा।

No comments