दीपावाली स्नेह मिलन व तपस्वियों का अभिनंदन
श्रीगंगानगर में जैन सभा के बीरबल चौक के नजदीक स्थित जैन भवन में हुए दीपावली स्नेह मिलन और आचार्य विजय वल्लभ सूरीश्वर व आचार्य तुलसी के जयंती कार्यक्रम में तपस्वियों का अभिनन्दन किया गया।
मुनिश्री सुमति कुमार जी के सान्निध्य में हुए समारोह में बड़ी संख्या में धर्मावलम्बी मौजूद थे। वक्ताओं ने दोनों आचार्यों के अवदानों को याद करते हुए उन्हें भावांजलि अर्पित की। जैन सभा के अध्यक्ष नरेश बांठिया, महामंत्री विमल कोटेचा, संरक्षक वीरेंद्र बैद, पूर्व अध्यक्ष सीताराम जैन, तेरापंथ सभा के अध्यक्ष देव सुराणा, एसएस जैन सभा के अध्यक्ष नरेश जैन भोला मंच पर थे।

No comments