Breaking News

काइनेटिक गोल्स स्पोट्र्स वूमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन


श्रीगंगानगर में महिला क्रिकेट खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से काइनेटिक गोल्स स्पोट्र्स फाउंडेशन की ओर से काइनेटिक गोल्स स्पोट्र्स वूमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। 
राजस्थान खिलाड़ी व कोच भैरा राम की प्रेरणा से एसजीएन खालसा कॉलेज क्रिकेट ग्राउण्ड में आयोजित टूर्नामेंट बीआर क्रिकेट क्लब तथा अचीवर्स एकेडमी के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अचीवर्स एकेडमी की टीम ने 192 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए बीआर क्रिकेट क्लब ने  5 विकेट से जीत हासिल कर ली। मैन ऑफ दी मैच का खिताब गोलू व बेस्ट फील्डर का अवार्ड राम भूतेरी को दिया गया।

No comments