Breaking News

शिरोमणि भगत संत नामदेव के प्रकाशोत्सव पर निकला नगर कीर्तन


श्रीगंगानगर में शिरोमणि भगत संत बाबा नामदेव जी के 755वें प्रकाश उत्सव पर शुक्रवार को डी ब्लॉक वकीलों वाली डिग्गी के नजदीक स्थित गुरुद्वारा शिरोमणि भगत संत नामदेव जी से पंज प्यारों की अगुवाई में नगर कीर्तन निकाला गया। 
नगर कीर्तन में फूलों से सजी पालकी साहिब वाहन एवं फौजी पाइप बैंड आकर्षण का केंद्र बना रहा। पालकी का संगत द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया तथा श्री गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष शीश नवाया। नगर कीर्तन शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए शाम को वापस गुरुद्वारा साहिब में पंहुचेगा।

No comments