कृषि भूमि विवाद में बुजुर्ग किसान की हत्या का मामला
श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ सिटी थाना क्षेत्र में स्थित खेत मेें बुजुर्ग किसान सुल्तानराम कूकणा की हत्या के मामले में राउंडअप चार युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है। अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। यह घटना किशनपुरा-भोजेवाला मार्ग पर स्थित चक 01-केएसएमपी में बुधवार देर रात हुई थी। 10 हथियारबंद व्यक्तियों ने ढाणी में सोए हुए सुल्तानराम कूकणा पर ताबड़तोड़ वार करके मौत के घाट उतार दिया था।
सूरतगढ़ सिटी थाना प्रभारी दिनेश सहारण ने बताया कितीन आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। अन्य की तलाश में पुलिस टीमें भेजी गई है। पुलिस ने मृतक के भांजे कुलदीप द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर मुख्य आरोपी रोहताश सहित 10 अन्य व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

No comments