छठ पर्व कल से, घाटों पर तैयारियां जोरों पर
श्रीगंगानगर में मिथिला समाज का चार दिवसीय छठ पर्व कल शनिवार से श्रद्धा और उमंग के साथ मनाया जाएगा। इस दौरान विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगेे। मिथिला समाज के लोगों द्वारा इस पर्व की तैयारियां भी जोर-शोर से की जा रही है। इस पर्व को लेकर लोगों में खासा उत्साह है।
7 जैड रेलवे फाटक के पास अर्जुन, हर्ष व राज आदि द्वारा जैड माइनर किनारे बने पूजा स्थलों के आसपास उगी झाडिय़ों व घासफूस की सफाई की जा रही है।

No comments