निजी बसों को दौड़ाना अब आसान नहीं
श्रीगंगानगर से जयपुर, दिल्ली, चंडीगढ़ व अन्य राज्यों को जाने वाली निजी स्लीपर कोच बसों का संचालन अब आसान नहीं है। जैसलमेर बस अग्रिकांड के बाद हरकत में आये परिवहन विभाग ने अब तक 16 निजी स्लीपर बसों को सीज करके अपने बाड़े में खड़ा कर दिया है। कार्यवाही से बचने के लिए अधिकांश ऑपरेटरों ने उन बसों को सड़क से हटा गुमनाम स्थानों पर खड़ा कर दिया है, जो नियमों की पूर्ति नहीं कर रही थी।
जानकारी के मुताबिक जैसलमेर में पिछले दिनों चलती स्पीपर कोच बस में आग लगने से 26 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई थी। इस हादसे ने पूरे सिस्टम को हिला कर रख दिया था। सरकार चेती और परिवहन विभाग को निजी बसों की स्थिति को जांचने के लिए फील्ड में दौड़ाया, इसका असर हुआ कि श्रीगंगानगर से प्रतिदिन अनेक रूटों पर चलने वाली 16 बसों को सीज कर दिया गया, जिनके केवल एक ही गेट था।
No comments