अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, पत्नी घायल
हनुमानगढ़ जिले में रावतसर पुलिस क्षेत्र के चक 23 डी डब्ल्यू डी निवासी एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। यह हादसा राणासर हाईवे पर टाटा मोटर्स के पास हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार, चक 23 डी डब्ल्यू डी निवासी विनोद अपनी पत्नी पूनम के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर राणासर जा रहा था। जैसे ही वे टाटा मोटर्स के पास पहुंचे, तभी एक अज्ञात वाहन चालक ने तेज और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

No comments