Breaking News

घर में घुसकर परिवार पर हमला


हनुमानगढ़ टाउन पुलिस थाना क्षेत्र के चौहिलांवाली गांव में रात को एक व्यक्ति और उसके परिवार पर कुछ लोगों ने घर में घुसकर हमला कर दिया। इस घटना में घर के मुखिया सहित तीन लोग घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार, चौहिलांवाली निवासी जगराज सिंह ने  रिपोर्ट दर्ज करवाई कि रात करीब 10 बजे वह अपने घर पर था। तभी रघुवीर पुत्र कुरडाराम धानका, उसकी पत्नी, उसकी साली का लड़का, एक अन्य व्यक्ति और दो महिलाएं एक राय होकर आए और घर का दरवाजा तोड़कर व दीवार फांदकर अंदर घुस गए।

No comments