Breaking News

पटाखे बजाने को लेकर विवाद में युवक सहित परिजनों पर हमला


हनुमानगढ़ टाउन पुलिस थाना क्षेत्र के प्रेमनगर क्षेत्र में पटाखे बजाने को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद खूनी झगड़े में बदल गया। इस हमले में एक युवक सहित उसके परिजन गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 
पुलिस के अनुसार प्रेमनगर, वार्ड संख्या 39 निवासी गौतम ने रिपोर्ट दी कि 20 अक्तूबर की रात करीब 11 बजे वह अपने घर के बाहर पटाखे बजा रहा था। इसी दौरान पड़ोसी रवि पुत्र शिशराम ने अपना ऑटो रिक्शा उसके मकान के आगे खड़ा कर दिया। जब गौतम के चाचा विक्की ने उसे वाहन साइड में लगाने को कहा तो रवि विवाद करने लगा और गाली-गलौज करते हुए हाथापाई पर उतर आया। उस समय लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करवा दिया।

No comments