पुलिस ने आधा दर्जन बदमाशों पर इनाम घोषित किया
श्रीगंगानगर जिले में केसरीसिंहपुर थाना क्षेत्र के चक 42 जीजी में पूर्व मंत्री और भाजपा नेता सुरेंद्रपालसिंह टीटी के दामाद गुरुचरणसिंह रमाना के घर में पुलिस वर्दी में बदमाशों द्वारा हमले करने की घटना को लेकर पुलिस ने आधा दर्जन बदमाशों के फुटेज जारी करके इमाम घोषित किया है। पुलिस की कई टीमें इन बदमाशों की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है।
पुलिस के अनुसार स्कार्पियो गाड़ी में सवार होकर पुलिस की वर्दी में पहुंचे हमलावरों ने गुरूचरण रमाणा के घर जमकर तोडफ़ोड़ की थी। दो युवकों के हाथ में पिस्तोल भी थी। हमलावर गुरूचरण सिंह के घर से दो आईफोन लेकर फरार हो गये थे। घटना के बाद से पुलिस ने गांव 42 जीजी में पहुंचने वाले रास्तों के फुटेज खंगाल कर बदमाशों का रूटमैप बनाया, लेकिन लीड को आगे सफलता नहीं मिल पाई।

No comments