Breaking News

फैक्ट्री में दो बार चोरी, हजारों का सामान पारफैक्ट्री में दो बार चोरी, हजारों का सामान पार


हनुमानगढ़ टाउन में अज्ञात चोरों ने एक फैक्ट्री में दो बार सेंध लगाकर हजारों रुपये का सामान चुरा लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 28 कॉलेज फाटक के पास रहने वाले मनोज कुमार सोनी पुत्र नत्थूराम सोनी ने रिपोर्ट दी कि उनकी फैक्ट्री सोनी जी की फैक्ट्री , एफसीआई गोदाम रोड पर मशीनरी पाट्र्स का काम होता है।
उन्होंने बताया कि 11 अक्टूबर की शाम करीब 7 बजे फैक्ट्री बंद कर घर गए थे। अगले दिन सुबह 8.30 बजे जब फैक्ट्री पहुंचे, तो ताला खोलने पर देखा कि इन्वर्टर की बड़ी बैट्री, लोहा मशीनरी का सामान, एक एलपीजी कमर्शियल सिलेंडर और नकदी 3000 नगद गायब थे।

No comments