Breaking News

पानी की उपलब्धता और वरीयता के अनुसार चलेंगी नहरें


श्रीगंगानगर में रेगुलेशन उप समिति की बैठक बुधवार को सिंचाई विभाग के विश्राम गृह स्थित सभा कक्ष में हुई। इस दौरान सबसे पहले सदस्यों को नहरों का वरीयताक्रम और रनिंग दिनों का चार्ट वितरित किया गया। चर्चा के बाद तय किया गया कि सभी नहरें पानी की उपलब्धता और वरीयता के अनुसार चलाई जाएंगी।
जल वितरण समिति जैड नहर के अध्यक्ष गुरपरम सिंह धामी व अन्य किसानों ने बैठक में कहा कि 27व 28 अक्टूबर को छठ पूजा के दौरान नहर में पानी की मात्रा घटाई जाती है। इससे किसानों की बारियां पिट जाती हैं, बिजाई का समय चल रहा है, इसलिए पानी की मात्रा नहर में नहीं घटाई जाए। 

No comments