टोल प्लाजा से सामान चोरी, मुकदमा दर्ज
श्रीगंगानगर जिले के मुकलावा पुलिस थाना में टोल प्लाजा से लोटर, चार्ज, कंट्रोलर, बैटरी नेटवर्क स्वीच व अन्य सामान चोरी होने का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस थाना मुकलावा के एसएचओ बाबूलाल मीणा ने बताया कि कल मंगलवार शाम को मनीष त्रिपाठी पुत्र महेन्द्र सिंह तिवारी निवासी लुहेसी तहसील जिला गोरखपुर हाल प्रोजेक्ट मैनेजर टोल प्लाजा 9 पीएस ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि गत सोमवार रात्रि कोई अज्ञात व्यक्ति टोल प्लाजा से लोटर, चार्ज, कंट्रोलर, बैटरी नेटवर्क स्वीच व अन्य सामान चोरी करके ले गये। पुलिस ने संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर इस मामले की जांच एएसआई अमीलाल को सौंपी गई है।
No comments