Breaking News

लॉयन्स क्लब श्रीगंगानगर 'सनराइज' ने बच्चों को मिठाई व पटाखे बांटे


लॉयन्स क्लब श्रीगंगानगर 'सनराइज'अध्यक्ष नितिन खारीवाल के नेतृत्व में 'आओ खुशियां बांटे' प्रकल्प का आयोजन किया गया। इस प्रकल्प के तहत क्लब पदाधिकारियों व सदस्यों ने झुग्गी-झोपडिय़ों में बच्चों को मिठाई, नमकीन, दीपक तथा पटाखों के पैकेट वितरित किए। क्लब सदस्यों ने बच्चों के साथ खुशियां बांटकर आनंद की अनुभूति की। बच्चों ने भी उक्त सामग्री प्राप्त कर खुशी का इजहार किया।
इसके बाद लॉयन्स क्लब 'सनराइज'ने सामाजिक सरोकार की मुहिम जारी रखते हुए 'अपना घर आश्रम' श्रीगंगानगर में प्रभुजनों के लिए 17 किलो रसगुल्ले का एक टिन भेंट किया। इसी प्रकार, तपोवन महिला आश्रम में भी महिला प्रभुजनों के लिए एक टिन रसगुल्ले भेंट किए गए।

No comments