त्योहार के बाद टमाटर के दामों में गिरावट
राजधानी जयपुर स्थित प्रदेश की सबसे बड़ी सब्जी मंडी मुहाना सब्जी मंडी में आज सब्जियों के भाव ऊपर दिखाई दिए। केवल टमाटर के दामों में थोड़ी गिरावट दिखाई दी। अन्य सब्जियों के दाम आज भी ऊपर रहे। सब्जियां महंगी होने से आमजन पर महंगाई की मार पड़ रही है। आज थोक मंडी में टमाटर 16 से 24 रुपए के बीच बिका तो हरी मिर्ची आज 25 से 50 रुपए के बीच बिकी तो फूल गोभी आज 40 से 55 रुपए के बीच बिकीं। शिमला मिर्च के दाम आज 60 से 70 रुपए के बीच रहे।

No comments