खेत में सो रहे वृद्ध की हत्या
श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ सिटी पुलिस थाना क्षेत्र में भोजेवाला मार्ग पर चक 2 केएसपीएम किशनपुरा में स्थित खेत में सो रहे एक बुजुर्ग की लाठियों व गंडासियों से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। गुरूवार सुबह घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सरकारी अस्पताल में पहुंचाया।
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान सुल्तान कूकणा के रूप में हुई। बताया जाता है कि बीती रात दो गाडिय़ों में सवार होकर आये एक दर्जन स अधिक हमलावरों ने चारपाई पर सो रहे सुल्तान कूकणा पर लाठियों व गंडासियों से ताबड़तोड़ वार कर दिये। खून से लथपथ सुल्तान कूकणा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

No comments