दीपावली पर जुआ खेलते दर्जनों लोग हजारों की नगदी सहित गिरफ्तार
श्रीगंगानगर जिला पुलिस ने दीपावली पर्व पर जुआ खेलते दर्जनों लोगों को हजारों रुपए की नगदी सहित गिरफ्तार कर लिया। दीपावली पर जुआ खेलने की कुप्रथा आज भी चल रही है।
घमूड़वाली पुलिस के अनुसार एएसआई श्योपतराम ने रिड़मलसर में ताश के पत्तों पर जुआ खेलते हुए गटूराम पुत्र पृथ्वीराज लुहार निवासी घमंडिया व सात अन्य को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जा से 10 हजार 580 रुपए की नगदी बरामद हुई।
रायसिंहनगर पुलिस ने बताया कि एएसआई चुन्नीलाल ने ट्रक यूनियन के निकट जुआ खेलते हुए अमरजीत सिंह निवासी 2 एनपी व अन्य को गिरफ्तार करके इनके कब्जा से आठ हजार 80 रुपए की नगदी बरामद की।
घमूड़वाली पुलिस के अनुसार एएसआई श्योपतराम ने रिड़मलसर में ताश के पत्तों पर जुआ खेलते हुए गटूराम पुत्र पृथ्वीराज लुहार निवासी घमंडिया व सात अन्य को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जा से 10 हजार 580 रुपए की नगदी बरामद हुई।
रायसिंहनगर पुलिस ने बताया कि एएसआई चुन्नीलाल ने ट्रक यूनियन के निकट जुआ खेलते हुए अमरजीत सिंह निवासी 2 एनपी व अन्य को गिरफ्तार करके इनके कब्जा से आठ हजार 80 रुपए की नगदी बरामद की।

No comments