Breaking News

एक ही रात तीन दुकानों के ताले टूटे, नकदी और सामान चोरी

श्रीगंगानगर जिले के रामसिंहपुर कस्बे में चोरों ने एक ही रात तीन दुकानों के ताले तोड़कर नकदी और सामान पर हाथ साफ कर दिया। वारदात का खुलासा अगले दिन दुकानदारों के आने पर हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार प्रवीण शर्मा निवासी रामसिंहपुर ने रिपोर्ट दी कि जब वह अपनी दुकान पर पहुंचा तो ताले टूटे हुए थे। दुकान का सामान बिखरा पड़ा था और गल्ले से करीब 3 हजार रुपये चोरी हो गए थे। 
इसी तरह, बाघेला मोबाइल के संचालक तरुण कुमार निवासी 58 जीबी ने बताया कि उसकी दुकान के ताले भी टूटे हुए थे। 

No comments