Breaking News

संभागीय आयुक्त ने फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ आमजन को देने के दिए निर्देश


संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा ने शुक्रवार को श्रीगंगानगर जिला कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए राज्य सरकार की मंशा के अनुसार आमजन को राहत देने को कहा।
बैठक में संभागीय आयुक्त ने फ्लैगशिप योजनाओं, ग्रामीण व शहरी सेवा शिविरों में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा के अनुसार सरकार की योजनाओं का अधिकाधिक आमजन को लाभ दिया जाए। 
संभागीय आयुक्त ने कहा कि स्वयं का रोजगार शुरू करने के लिए आवेदन करने वाले बेरोजगारों को रोजगार शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री स्व निधि योजना एवं प्रधानमंत्री स्व निधि योजना का लाभ दें।

No comments