Breaking News

तीन मुकदमों में 2 सालों से फरार वारंटी पंजाब से गिरफ्तार


श्रीगंगानगर सदर पुलिस की टीम में शामिल हवलदार सत्यनारायण कूकणा व कांस्टेबल रोहिताश सोनी ने तीन मुकदमों में दो वर्षो से फरार चल रहे वारंटी जयदेव पुत्र नथूराम स्वामी निवासी झूमियावाली पुलिस थाना कुईखेड़ा फाजिल्का पंजाब को कुईखेड़ा से गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी सुभाष ढिल ने बताया कि वारंटी जयदेव स्वामी दहेज प्रताडऩा के मुकदमे में फरार था। उसके खिलाफ एक मुकदमे में एक लाख बीस हजार व दूसरे मुकदमे में तीस हजार कुर्की वारंट जारी हो चुका था। 

No comments