Breaking News

ट्रेक्टर की टक्कर से महिला की मौत


हनुमानगढ़ जिले के रावतसर पुलिस थाना में ट्रैक्टर चालक द्वारा तेज गति व लापरवाही से ट्रैक्टर चलाकर एक महिला के टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस संबंध में मृतका के पुत्र की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुकेश कुमार पुत्र इन्द्रज निवासी चक 16 डीडब्ल्यूडी रावतसर पुलिस थाना रावतसर जिला हनुमानगढ ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कार्यवाही करने को लिखित रिपोर्ट थानाधिकारी पुलिस थाना रावतसर को दी है। पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 10 अक्टूबर को शाम करीब 4 से 4.30 बजे मेरी माताजी मंजूदेवी पत्नी स्व. इन्द्राज जाति खटीक और मेरा चचेरा भाई इलैक्ट्रिक स्कूटी पर सवार होकर रावतसर से चक 16 डीडब्ल्यूडी जा रहे थे। 

No comments