किसानों ने पीडब्ल्यूडी के एसई कार्यालय का किया घेराव
श्रीगंगानगर में पदमपुर रोड स्थित गांव 18 बीबी में टोल नाके को बंद करवाने की मांग को लेकर विभिन्न किसान संगठनों से जुड़े लोगों ने मंगलवार को पीडब्ल्यूडी के एसई कार्यालय का घेराव किया।
आक्रोशित किसानों ने विभाग और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि इस टोल नाके की समय अवधि 28 सितंबर को पूरी हो गई थी, मगर सरकार ने कोविड का बहाना बनाते हुए इसे एक्सटेंशन दे दिया है, जो गैरकानूनी है। इससे पहले किसान गुरुद्वारा सिंह सभा में एकत्रित हुए। यहां से नारेबाजी करते हुए पीडब्ल्यूडी कार्यालय पहुंचे और कार्यालय का घेराव किया। समाचार लिखे जाने तक घेराव जारी था।
No comments