Breaking News

सीजन में पहली बार राजस्थान की इस मंडी में पहुंचा 1.10 लाख कट्टे अनाज

कोटा में खरीफ की फसलों की कटाई अंतिम दौर में चल रही है। किसान दिवाली की खरीदारी के लिए अनाज मंडियों में बेचने के लिए लेकर आ रहे हैं। इससे मंडियों में जिन्सों की आवक बढऩे लगी है। प्रदेश की सबसे बड़ी मंडियों में शुमार भामाशाहमंडी में इस सीजन में पहली बार मंगलवार को एक लाख 10 हजार कट्टे अनाज बिकने के लिए आया। 
इसमें 50 हजार बोरी धान शामिल है जो इस सीजन में सर्वाधिक है। भामाशाह मंडी में हाड़ौती, सवाई माधोपुर, चित्तौडग़ढ़ के अलावा मध्यप्रदेश के एक दर्जन जिलों के किसान जिन्स बेचने आते हैं। 

No comments