Breaking News

दीपावली से पहले सुपरमार्केट में चोरी:घी, मेवे, परफ्यूम और पटाखे -चोरों ने की 'फेस्टिव शॉपिंगÓ

दीपावली का पर्व पास आते ही चितौडग़ढ शहर में चोर एक्टिव हो गए है। चोर अब सामान खरीदने के लिए सोने चांदी की दुकानों से ज्यादा सुपर मार्केट को अपना निशाना बना रहे है। वहां से घी, तेल, काजू, बादाम जैसे घरेलू सामान सहित क्रीम, डियो, परफ्यूम क्रीम भी चुरा कर ले गए। इतना ही नहीं, दीपावली मनाने के लिए चोर पटाखे भी ले गए। 
चितोडग़ढ शहर के शंभू पेट्रोल पंप के पास स्थित आनंद सुपर मार्केट में चोरी की वारदात सामने आई है। जहां चोरों ने रोजमर्रा में काम आने वाले सामानों को ले गए। 

No comments