बाबा केदारनाथ में भक्तों की भीड़ ने पार किया 17 लाख का आंकड़ा
केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने में अब सिर्फ एक सप्ताह का समय बचा है। लेकिन उत्तराखंड की पवित्र धरा पर स्थित बाबा केदारनाथ धाम में इन दिनों भक्तिभाव का अद्भुत नज़ारा देखने को मिल रहा है। श्रद्धा का ऐसा ज्वार उमड़ा है कि इस साल केदारनाथ पहुंचने वाले भक्तों की संख्या 17 लाख का आंकड़ा पार कर चुकी है। इस रिकॉर्ड ने पिछले साल यानी 2024 में आए श्रद्धालुओं की संख्या को पीछे छोड़ दिया है। भक्तों की भारी भीड़ के बावजूद प्रशासन ने यात्रा व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए विशेष इंतज़ाम किए हैं।

No comments