नगरपालिका ने घर में बंधी नील गाय को मुक्त कराया
श्रीकरनपुर नगरपालिका ने कस्बे के एक घर में बंधी नील गाय को मुक्त कराया। पालिका के अधिशाषी अधिकारी संदीप विश्नोई ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि घर में नील गाय बंधी हुई थी और कभी-कभी बाहर खुली रहती थी।
सूचना मिलते ही पालिका कर्मियों ने कार्रवाई करते हुए नील गाय को पकड़कर गौशाला भेज दिया। इसके साथ ही पालिका प्रशासन ने वन विभाग के कर्मचारियों को भी इस घटना की जानकारी दी।

No comments