दर्दनाक बस हादसे के बाद यहां का परिवहन विभाग भी जागा: अब तक 11 बसों को किया सीज
जैसलमेर में 14 अक्टूबर को लग्जरी एसी बस में आग लगने से 21 यात्रियों की मौत के बाद श्रीगंगानगर का परिवहन विभाग भी सख्त हो गया है। विभाग के अधिकारी बसों की सघन जांच करने में जुट गए हैं। जांच में गंभीर खामियां पाए जाने पर गुरुवार सुबह तक करीब 11 बसों को सीज किया गया है। सीज की यह कार्रवाई प्राइवेट बस ऑपरेटर की ओर शहर में बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा के पास और पदमपुर रोड स्थित वीके सिटी कॉलोनी में बनाई गई पार्किंग में की गई।
सूत्रों के अनुसार आज सुबह से सीज की गई बसों के दस्तावेजों की जांच का काम शुरू कर दिया गया है। आज शाम को फिर छापेमारी व जांच की कार्रवाई की जा सकती है। दूसरी ओर बस ऑपरेटरों ने विभाग की कार्रवाई के खिलाफ हड़ताल करने की तैयारी कर ली है, हालांकि अभी तक अधिकृत रूप से घोषणा नहीं की गई है।

No comments