पशु को बचाने के प्रयास में कार व बस में भिड़ंत, दो गुजराती पर्यटकों की मौके पर ही मौत
बाड़मेर में धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के सुरते की बेरी के पास जैसलमेर घूमने जा रहे गुजराती पर्यटकों की कार और बस में भिड़ंत हो गई। हादसे में कार में सवार दो गुजराती पर्यटकों की मौत हो गई। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने बड़ी मशक्कत से घायलों को कार से निकाला और धोरीमन्ना अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसा गुरुवार शाम 7.30 बजे का है। जब बस बाड़मेर से गुजरात की तरफ जा रही थी और कार गुजरात से जैसलमेर जा रही थी। बताया जा रहा है कि सड़क पर पशु आ जाने पर उसे बचाने के चक्कर में वाहनों में भिड़ंत हो गई।
धोरीमन्ना पुलिस के अनुसार प्राइवेट बस बाड़मेर से गुजरात की तरफ जा रही थी। नेशनल हाईवे 68 सूरते की बेरी गांव में सामने से आ रही गुजरात नंबरों की कार से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। कार आगे से पूरी तरीके से पिचक गई। वहीं बस के आगे हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हुआ है।
धोरीमन्ना पुलिस के अनुसार प्राइवेट बस बाड़मेर से गुजरात की तरफ जा रही थी। नेशनल हाईवे 68 सूरते की बेरी गांव में सामने से आ रही गुजरात नंबरों की कार से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। कार आगे से पूरी तरीके से पिचक गई। वहीं बस के आगे हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हुआ है।

No comments