Breaking News

अबकी बार मोदी सरकार लिखने वाले पीयूष पांडे नहीं रहे

एड गुरु पद्मश्री पीयूष पांडे का गुरुवार को निधन हो गया। 70 साल की उम्र में मुंबई में उन्होंने अंतिम सांस ली। पीयूष ने 'अबकी बार मोदी सरकारÓ नारा लिखा था। इसके अलावा, 'मिले सुर मेरा तुम्हाराÓ गाना लिखा था।
पीयूष पांडे की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। रिपोट्र्स के मुताबिक वे गंभीर संक्रमण से जूझ रहे थे। अंतिम संस्कार आज मुंबई में किया जाएगा।
पीयूष पांडे का जन्म 1955 में जयपुर में हुआ था। पीयूष पांडे के भाई प्रसून पांडे जाने माने डायरेक्टर और बहन इला अरुण सिंगर और एक्ट्रेस हैं। पीयूष पांडे के पिता एक बैंक में नौकरी करते थे। पीयूष ने कई साल क्रिकेट भी खेला।

No comments