कोटा में 3 पुलिस कॉन्स्टेबल किए निलंबित, बिना सूचना दिए जुआ-सट्टा पकडऩे गए थे
कोटा ग्रामीण जिले के कैथून थाना क्षेत्र में बिना उच्चाधिकारियों को बताए कार्रवाई करने गए तीन पुलिसकर्मियों को एसपी सुजीत शंकर ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई बुधवार देर रात घटी घटना के बाद की गई, जब तीनों जवान जुआ-सट्टा पकडऩे की सूचना पर गांव रामपुरखेड़ा पहुंचे थे और वहां ग्रामीणों से कहासुनी व मारपीट की स्थिति बन गई थी।
कैथून थाने में पदस्थ कॉन्स्टेबल चतुर्भुज, अशोक और मुकेश बुधवार की रात करीब डेढ़ बजे मुखबिर की सूचना पर अपने स्तर पर कार्रवाई करने निकल गए थे। इन तीनों ने इस दौरान न तो थानाधिकारी और न ही किसी अन्य वरिष्ठ अधिकारी को इसकी सूचना दी।
कैथून थाने में पदस्थ कॉन्स्टेबल चतुर्भुज, अशोक और मुकेश बुधवार की रात करीब डेढ़ बजे मुखबिर की सूचना पर अपने स्तर पर कार्रवाई करने निकल गए थे। इन तीनों ने इस दौरान न तो थानाधिकारी और न ही किसी अन्य वरिष्ठ अधिकारी को इसकी सूचना दी।

No comments