Breaking News

राजस्थान से भागकर गुना पहुंचा प्रेमी जोड़ा, पुलिस ने परिजन को सौंपा

गुना जिले की चांचौड़ा पुलिस ने राजस्थान से भागकर आए एक प्रेमी जोड़े को पकड़ा है। युवक राजस्थान से नाबालिग को अपने साथ लाया था। रात्रि गश्त के दौरान कपल को पुलिस ने पकड़ लिया। चांचौड़ा पुलिस ने बताया कि स्क्क अंकित सोनी के द्वारा जिले में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने के लिए अधीनस्थ पुलिस फोर्स को अपने-अपने क्षेत्र में प्रभावी रात्रि गश्त किए जाने के लिए सख्ती से निर्देशित किया गया है।
निर्देशानुसार गुना पुलिस द्वारा सभी थाना क्षेत्रों में पूरी मुस्तैदी और सतर्कता से रात्रि गस्त की जा रही है। इसी तहत जिले के चांचौड़ा थाना पुलिस ने गश्त के दौरान राजस्थान से भागकर आये एक लड़के और नाबालिग लड़की को संरक्षण में लेकर सकुशल उनके परिजनों तक पहुंचा दिया है।

No comments