एमसीसी ने फिर बदला काउंसलिंग शेड्यूल
एमसीसी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर एक नोटिस जारी करके आल इंडिया कोटे तथा सभी स्टेट कोटे की तृतीय राउंड काउंसलिंग का शेड्यूल को एक बार फिर से चेंज किया है। करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि एमसीसी की ओर से तृतीय राउंड का सीट अलॉटमेंट जारी किया जा चुका है तथा इसकी कॉलेज रिपोर्टिंग डेट भी बढ़ा कर 24 अक्टूबर से 1 नवंबर तक कर दी ई है।
इसके बाद एमसीसी ऑल इंडिया कोटे से थर्ड राउंड तक के जॉइन कैंडिडेट्स का डाटा राज्य स्तरीय काउंसलिंग बोड्र्स को शेयर कर देगा।
इसके बाद एमसीसी ऑल इंडिया कोटे से थर्ड राउंड तक के जॉइन कैंडिडेट्स का डाटा राज्य स्तरीय काउंसलिंग बोड्र्स को शेयर कर देगा।

No comments