पुष्कर मेला-2025, इस बार ऊंटों की संख्या ज्यादा, ग्राउंड में सजने लगी मंडी
विश्व प्रसिद्ध पुष्कर पशु मेला शुरू होने के साथ ही पशुओं की आवक ने रफ्तार पकड़ ली है। अभी तक पहुंचे जानवरों में ऊंटों की संख्या अधिक है। घोड़े-घोडिय़ों के लिए पशुपालक मैदान में धूप से बचाव के लिए टेंट लगा रहे हैं।
अभी तक मेले में 348 पशुओं की आमद दर्ज की गई है। इनमें ऊंट वंश 281 और 66 अश्व वंश शामिल है। जबकि अभी तक एक ही बैल आया है। 66 अश्व में से 41 राजस्थान के बाहर से आए हैं। राजस्थान के अलावा पंजाब, हरियाणा, समेत पड़ोसी राज्यों से अश्व व्यापारी अच्छी नस्ल व कद-काठी के घोड़े-घोडिय़ों लेकर पुष्कर पहुंच रहे हैं। अश्व पलकों के आलीशान टेंट लग गए हैं।
अभी तक मेले में 348 पशुओं की आमद दर्ज की गई है। इनमें ऊंट वंश 281 और 66 अश्व वंश शामिल है। जबकि अभी तक एक ही बैल आया है। 66 अश्व में से 41 राजस्थान के बाहर से आए हैं। राजस्थान के अलावा पंजाब, हरियाणा, समेत पड़ोसी राज्यों से अश्व व्यापारी अच्छी नस्ल व कद-काठी के घोड़े-घोडिय़ों लेकर पुष्कर पहुंच रहे हैं। अश्व पलकों के आलीशान टेंट लग गए हैं।

No comments