दौसा में उचित मूल्य की 72 नई दुकानें खुलेंगी
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत दौसा जिले में 72 रिक्त व नवसृजित उचित मूल्य दुकानों के लिए नवीन प्राधिकार पत्र जारी करने के लिए आवेदन मांगे गए हैं। जिला रसद अधिकारी मोहन लाल देव ने बताया कि पात्र व्यक्तियों तथा संस्थाओं से राजस्थान खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक पदार्थ वितरण का विनियमन आदेश के तहत नवीन प्राधिकार पत्र जारी करने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।
उन्होंने बताया- सिकराय में 10, बहरावंडा में 8, दौसा में 2, भांडारेज में 3, लवाण में 3, नांगल राजावतान में 6, रामगढ़ पचवारा में 2, लालसोट में 11, महुवा में 7, मंडावर में 7, बैजूपाडा में 2, बसवा में 3, बांदीकुई में 3, सैथल, राहुवास और पापडडा में एक-एक दुकान के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए जिला रसद कार्यालय से सशुल्क आवेदन पत्र 31 अक्टूबर शाम 6 बजे तक निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा करा सकते हैं।
उन्होंने बताया- सिकराय में 10, बहरावंडा में 8, दौसा में 2, भांडारेज में 3, लवाण में 3, नांगल राजावतान में 6, रामगढ़ पचवारा में 2, लालसोट में 11, महुवा में 7, मंडावर में 7, बैजूपाडा में 2, बसवा में 3, बांदीकुई में 3, सैथल, राहुवास और पापडडा में एक-एक दुकान के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए जिला रसद कार्यालय से सशुल्क आवेदन पत्र 31 अक्टूबर शाम 6 बजे तक निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा करा सकते हैं।

No comments