Breaking News

रसल-वाइपर सांप ने डसा, तो मारकर ट्रॉमा सेंटर पहुंचा किसान

सिरोही जिले में शिवगंज तहसील के माडानी गांव में एक किसान को रसल वाइपर सांप ने डंस लिया। किसान ने सांप को मारकर प्लास्टिक की थैली में लपेटा और इलाज के लिए सिरोही ट्रॉमा सेंटर पहुंच गया। समय पर इलाज मिलने से उसकी जान बच गई।
यह घटना गुरुवार देर शाम की है। माडानी गांव में जोराराम देवासी के कृषि खेत में जोराराम पुत्र सोपाराम राणा भील काम कर रहा था। अचानक एक रसल वाइपर सांप ने उसके पैर में डस लिया।
सांप के डसते ही जोराराम ने उसे पास रखे पत्थर से मारना शुरू किया। अधमरा होने पर उन्होंने सांप को एक डबल प्लास्टिक की थैली में लपेटा और जेब में रख लिया।

No comments