भरतपुर में बच्चों के झगड़े में भिड़े दो पक्ष
भरतपुर के हलैना थाना क्षेत्र में बच्चों के झगड़े ने बड़ा रूप ले लिया। शुक्रवार सुबह दो पक्षों में जमकर मारपीट और पथराव हुआ। घटना में दोनों पक्षों के 25 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 8 को गंभीर हालत में रेफर किया गया है। पुलिस ने गांव में शांति बनाए रखने के लिए बल तैनात किया है।
एक पक्ष के दरोगा निवासी हतिजर गांव ने बताया कि कल गांव में बहर बाबा का मेला लगा था। गांव के3 सभी लोग मेला देखने के लिए गए थे। मेले में दरोगा के परिवार के बच्चे और गांव के रहने वाले अंकित के परिवार के बच्चे भी गए थे। मेले में किसी बात को लेकर दोनों पक्ष के बच्चों में कहासुनी हो गई।
एक पक्ष के दरोगा निवासी हतिजर गांव ने बताया कि कल गांव में बहर बाबा का मेला लगा था। गांव के3 सभी लोग मेला देखने के लिए गए थे। मेले में दरोगा के परिवार के बच्चे और गांव के रहने वाले अंकित के परिवार के बच्चे भी गए थे। मेले में किसी बात को लेकर दोनों पक्ष के बच्चों में कहासुनी हो गई।

No comments