तारों में फंसी लेपर्ड, पेट में बच्चे की मौत
सवाई माधोपुर के शिवाड़ कस्बे में एक मादा लेपर्ड में खेत के तारों में फंसने से मौत हो गई। यह मादा लेपर्ड प्रेग्नेंट थी। इस लेपर्ड का शव गुरुवार सुबह खेत के तारों में फंसा हुआ मिला।
मौत के बाद लेपर्ड का आलनपुर नर्सरी में पोस्टमॉर्टम किया गया। जिसके बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया।
रणथंभौर टाइगर रिजर्व के वेटरनरी ऑफिसर चंद्रप्रकाश मीणा ने बताया कि इस फीमेल लेपर्ड की उम्र करीब ढाई साल थी। यह गर्भवती थी, जिसका करीब 35 दिन का भ्रूण था।
खेत के तारों में फंसने से उसकी बच्चेदानी पर दबाव पड़ा। जिससे पहले बच्चे की मौत हुई और फिर लेपर्ड की मौत हो गई। वेटरनरी ऑफिसर मीणा के अनुसार तारों में फंसे होने से फीमेल लेपर्ड को डिहाइड्रेशन भी हुआ था।
मौत के बाद लेपर्ड का आलनपुर नर्सरी में पोस्टमॉर्टम किया गया। जिसके बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया।
रणथंभौर टाइगर रिजर्व के वेटरनरी ऑफिसर चंद्रप्रकाश मीणा ने बताया कि इस फीमेल लेपर्ड की उम्र करीब ढाई साल थी। यह गर्भवती थी, जिसका करीब 35 दिन का भ्रूण था।
खेत के तारों में फंसने से उसकी बच्चेदानी पर दबाव पड़ा। जिससे पहले बच्चे की मौत हुई और फिर लेपर्ड की मौत हो गई। वेटरनरी ऑफिसर मीणा के अनुसार तारों में फंसे होने से फीमेल लेपर्ड को डिहाइड्रेशन भी हुआ था।

No comments