श्रीविजयनगर में 2 जगह लगी आग
श्रीगंगानगर जिले के श्रीविजयनगर कस्बे के गांधी पार्क में सोमवार रात करीब 12 से 1 बजे के बीच कचरे के ढेर में आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन इलाके में धुएं से घुटन की स्थिति बन गई थी। दिवाली के पटाखों के अवशेषों के कारण कचरे में सुलगती चिंगारी ने आग को भड़काया। गांधी पार्क के पास ही स्थित ग्राम 32 जीबी में भी इसी तरह की छोटी-मोटी आगजनी की घटना देखने को मिली। जहां सूखे पत्तों और कचरे में आग फैलने लगी थी।
No comments