Breaking News

चलती बस में वृद्धा के गले से सोने का लॉकेट पार

घड़साना से रायसिंहनगर आ रही बस में सवार 70 वर्षीय महिला के गले से अज्ञात जनों ने सोने का लॉकेट चोरी कर लिया। बुजुर्ग जब रायसिंहनगर बस स्टेंड पर पहुंची, तो उसे लॉकेट चोरी होने का पता चला। घटना की सूचना मिलने पर हवलदार प्यारेलाल मौके पर पहुंचे और वृद्धा से जानकारी ली।
घड़साना निवासी बुजुर्ग महिला रेशमी देवी ने पुलिस को बताया कि वह घड़साना से रायसिंहनगर में दवा लेने आई थी। गले में सोने का लॉकेट पहना हुआ था। रायसिंहनगर बस स्टेंड पर गले से लॉकेट चोरी होने के बारे में पता चला। 

No comments