सरिस्का थैंक्यू बोर्ड के पास टाइगर दिखा
अलवर के सरिस्का के जंगल में युवराज टाइगर स्ञ्ज21 थानागाजी की तरफ थैंक्यू बोर्ड के पास रोड पार करता दिखा। रोड पर घुमाव से बाइक सवार आया। उससे कुछ ही दूरी से टाइगर तेजी से निकल गया। यह थानागाजी की तरफ सरिस्का के जंगल का आखिरी छोर है, जहां टाइगर कभी कभार ही दिखता है। लेकिन युवराज की साइटिंग बीच-बीच में होती रही है। रोड से निकल रहे लोगों ने वीडियो बनाया।

No comments