Breaking News

सरिस्का थैंक्यू बोर्ड के पास टाइगर दिखा

अलवर के सरिस्का के जंगल में युवराज टाइगर स्ञ्ज21 थानागाजी की तरफ थैंक्यू बोर्ड के पास रोड पार करता दिखा। रोड पर घुमाव से बाइक सवार आया। उससे कुछ ही दूरी से टाइगर तेजी से निकल गया। यह थानागाजी की तरफ सरिस्का के जंगल का आखिरी छोर है, जहां टाइगर कभी कभार ही दिखता है। लेकिन युवराज की साइटिंग बीच-बीच में होती रही है। रोड से निकल रहे लोगों ने वीडियो बनाया। 

No comments