Breaking News

बेनीवाल बोले- जैसलमेर बस हादसे के जिम्मेदारों पर कार्रवाई हो

नागौर सांसद और आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने जैसलमेर दुखांतिका पर खेद जताते हुए राज्य सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा- यह घटना बहुत बड़ी प्रशासनिक उपेक्षा का परिणाम है। बेनीवाल ने कहा कि निजी बस ऑपरेटर बसों में बिना किसी सुरक्षा मानक के मॉडिफिकेशन करवाते हैं, जिस पर परिवहन विभाग और सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है।
कई निजी बस ऑपरेटर सड़क सुरक्षा से जुड़े प्रोटोकॉल की पालना किए बिना बसों को स्लीपर बनाकर या वातानुकूलित बस बनाकर यात्रियों की जान खतरे में डाल रहें है। 

No comments