Breaking News

4760 किलो मावा और रसगुल्ला जब्त, पाली में मिलावट का बड़ा खुलासा



पाली में खाद्य सुरक्षा विभाग ने शुद्ध आहार में मिलावट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. विभाग की टीम ने दो बसों को रोककर जांच की, जिनमें बीकानेर से पाली, सुमेरपुर, शिवगंज, सिरोही और अहमदाबाद के लिए मावा और मिठाइयां भेजी जा रही थीं. इस कार्रवाई से यह स्पष्ट हुआ कि मिलावटी मावा और मिठाइयों की बड़े पैमाने पर तस्करी की जा रही थी.
खाद्य सुरक्षा विभाग ने कुल 231 डिब्बों में भरे 4760 किलो मावा को जब्त किया. मावे की कीमत करीब ग्यारह लाख रुपये बताई जा रही है. 

No comments