धानमण्डी के मजदूरों ने रखी हड़ताल
श्रीगंगानगर में न्यू धान मंडी मजदूर संघ के आह्वान पर धानका समाज को अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं करने के विरोध में सोमवार को नई धानमण्डी के मजदूरों ने हड़ताल रखी।
इस दौरान मण्डी में कृषि जिन्सों की बोली व तुलाई कार्य नहीं हुआ। धान मंडी में आज कृषि जिंसों की आवक भी नहीं हुई।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में मण्डी के मजदूर एवं धानक समाज के लोग मौजूद रहे।

No comments