Breaking News

धानमण्डी के मजदूरों ने रखी हड़ताल


श्रीगंगानगर में न्यू धान मंडी मजदूर संघ के आह्वान पर धानका समाज को अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं करने के विरोध में सोमवार को नई धानमण्डी के मजदूरों ने हड़ताल रखी।
इस दौरान मण्डी में कृषि जिन्सों की बोली व तुलाई कार्य नहीं हुआ। धान मंडी में आज कृषि जिंसों की आवक भी नहीं हुई।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में मण्डी के मजदूर एवं धानक समाज के लोग मौजूद रहे।

No comments